G.K. PART-18


23. छात्रों के उत्थान हेतु कौशल्या सेतु पहल शुरू की
Ans *महाराष्ट्र*

24. अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार सूचकांक में
भारत का स्थान है
Ans *37*

25. वर्ल्ड मेडिकल एसोशियेशन के नए अध्यक्ष निर्वाचित
हुए हैं
Ans *केतन देसाई*

26. उत्तर प्रदेश में गांवों को स्मार्ट बनाने की योजना
किस नाम से शुरू की जाएगी
Ans *आई स्पर्श*

27. अमरीका ने क्यूबा में अपना राजदूत नियुक्त किया
Ans *जेफ्री डेलारेंटिस*

28. विनिवेश विभाग का नया नाम है
Ans *दीपम*

29. भारत का पहला निकेल धातु संयंत्र प्रारम्भ हुआ
Ans *घाटशिला, झारखंड*

30. देश का सर्वाधिक कृषक अनुकूलन राज्य है
Ans *महाराष्ट्र


31. डूइंग बिजनेस इंडेक्स 2017 में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ
Ans *न्यूज़ीलैंड*

32. डूइंग बिजनेस इंडेक्स 2017 में भारत का स्थान है
Ans *130*

33. भारत का पहला जैव cng ईंधन संयंत्र प्रारम्भ हुआ
Ans *पुणे*

34. नासा का बैटरी चालित प्रायोगिक विमान है
Ans *एक्स 57*

35. वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम सूचकांक में भारत का स्थान है
Ans *133*

36. भ्रष्टाचार बोध सूचकांक में भारत की रैंक है
Ans *76*
37. फार्चून सूची में अरविन्द केजरीवाल को स्थान प्राप्त हुआ
Ans *42*

38. विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट में भारत का स्थान है
Ans *118*

39. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एड्स के खात्मे का समय
निर्धारित किया है
Ans *2030*

40. ताईवान की महिला राष्ट्रपति निर्वाचित हुई हैं
Ans *साई इंग वेन*

41. सौर ऊर्जा में प्रथम स्थान है
Ans *चीन*

42. पवन ऊर्जा में प्रथम स्थान है
Ans *अमरीका*


43. विश्व के शीर्ष तेल उपभोक्ताओं में भारत का स्थान है
Ans *तीसरा*

44. किसने सर्वप्रथम GST को अभिपुष्ट किया
Ans *असम*

45. केंद्र सरकार के गांवों में शत प्रतिशत बिजली पहुँचाने
का टारगेट तय किया है
Ans *1 मई 2018*

46. भारत का पूर्णतः पेपर रहित मंत्रालय बना
Ans *कोयला मंत्रालय*

47. किस राज्य ने लोक वित्तीयन प्रबंध प्रणाली लागू
की है
Ans *झारखण्ड*

48. सौनी परियोजना शुरू हुई
Ans *गुजरात*

49. उर्जित पटेल गवर्नर बने
Ans *24 वें*

50. वरिष्ठ नागरिकों की निम्नतम प्रतिशतता वाला राज्य है
Ans *अरुणाचल प्रदेश*

51. निदा (nida) तूफ़ान आया
Ans *चीन*

★. भावनगर में किस ऊर्जा के उत्पादन की सबसे अधिक सम्भावनाएँ हैं ?

उत्तर : ज्वारीय ऊजाॅ

★. सुपीरियर झील और ह्युरन झील के बीच में सेण्ट मेंरी प्रपात से बचने के लिये बनायी नहर का क्या नाम है ?

उत्तर : ' सू ' नहर

★. उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली पवनें होती हैं ?

उत्तर : व्यापारिक पवनें

★. जापान का सबसे बड़ा द्वीप कौन है ?

उत्तर : होन्शू

★. ' राजस्थान ( इंन्दिरा ) नहर ' किस नदी से निकलती है ?

उत्तर : सतलज से

★. ' सरादार सरोवर बाँध ' किस नदी पर बनाया जा रहा है ?

उत्तर : नम ॅदा पर

★. सीवान, झरिया, कुद्रमुख तथा हजारीबाग में लौह क्षेत्र कौन-सा है ?

उत्तर : कुद्रेमुख

★. ' ओजोन परत ' स्थित है

उत्तर : समताप मण्डल में

★. पृथ्वी के निकटतम दूरी पर स्थित ग्रह है

उत्तर : शुक्र

★. मकर संक्रांति के समय कक ॅ रेखा पर दोपहर के सूर्य का उन्नतांश होता है

उत्तर : 66.5°

★. वह सीमा जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं, क्या कहलाती है ?


उत्तर : चंद्रशेखर सीमा

★. बैरोमीटर का पारा एकाएक गिर जाने से किस प्रकार के मौसम का संकेत मिलता है ?

उत्तर : तूफानी मौसम का

★. ' डायमण्ड हाबॅर ' तथा ' सॅाल्टलेक सिटी ' कहाँ स्थित है?

उत्तर : कोलकाता

★. ' गोबी मरुस्थल ' कहाँ स्थित है ?

उत्तर : मंगोलिया

★. ' धौलीगंगा जल-विद्युत परियोजना ' किस राज्य में है ?

उत्तर : उत्तराखंड में

★. राजस्थान के एक कृषि अनुसंधान केंद्र द्वारा तैयार की गयी संकर बीज की नई किस्म ' डबल जीरो ' किस फसल की है ?

उत्तर : सरसों

★. किस भूगोलवेता को ' मानव भूगोल का जन्मदाता ' कहा जाता है ?

उत्तर : फ्रेडरिक रेटजेल

★. ' कोलायत ' ( राजस्थान ) और ' मन्नारगुडी ' ( तमिलनाडु ) में किस खनिज हेतु ड्रिलिंग की जा रही है ?

उत्तर : लिग्नाइट कोयला के लिए

★. आस्ट्रेलिया में स्थित ' कालगूलीॅ ' किसके लिये विख्यात है ?

उत्तर : स्वणॅ उत्पादन के लिए

★. ' थारू ' लोगों का निवास कहाँ है ?

उत्तर : उत्तराखंड
विटीकल्चर ------------------------------अंगूर की खेती का अध्ययन 
एस्ट्रोलॉजी -------------------------------मानव पर ग्रह नक्षत्र के प्रभाव का अध्ययन 
एस्ट्रोनॉमी -------------------------------खगोलीय पिण्डों का अध्ययन 
कोस्मोलॉजी----------------------------- ब्रहाण्ड का अध्ययन 
एंटोमोलोजी -----------------------------कीट पतंग का अध्ययन 
हार्टीकल्चर ------------------------------फल, फूल एवं सब्जी उत्पादन का अध्ययन 
न्यूरोलॉजी तंत्रिकाओं-------------------- नाड़ी का अध्ययन 
ऑरनीथोलॉजी--------------------------- पक्षियों का अध्ययन 
ऑस्टियोलॉजी ----------------------------हड्डियों का अध्ययन 
फ्लोरीकल्चर -----------------------------फूलों की कृषि 
पोमोलॉजी -------------------------------फलों का अध्ययन 
सेरीकल्चर------------------------------- रेशम उत्पादन का अध्ययन 
पीसीकल्चर ------------------------------मछलियों का व्यापारिक उत्पादन का अध्ययन 
मैरिकल्चर------------------------------- समुद्री जीवों का उत्पादन 
न्यूमिस्मेटिक्स ---------------------------पुराने सिक्कों का अध्य्यन 
सिस्मोलॉजी ------------------------------भूकम्प का अध्ययन 
अरबोरीकल्चर ----------------------------वृक्ष उत्पादन संबंधी विज्ञान 
एपीकल्चर -------------------------------मधुमक्खी पालन 
ओलेरीकल्चर -----------------------------सब्जियों की व्यापारिक कृषि 
सिल्वीकल्चर------------------------------ वन्य – कृषि का अध्ययन 
ओलिवोकल्चर -----------------------------जैतून की कृषि का अध्ययन 
औनीरोलॉजी ------------------------------स्वप्नों का अध्ययन 
कैलोलॉजी ---------------------------------मनुष्य के सौन्दर्य का अध्ययन 



कुछ प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग
..★) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 → दिल्ली-पाक सीमा तक [1,226 किमी॰]★) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 → दिल्ली- कोलकाता [1,490 किमी॰]★) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 → आगरा-मुम्बई0 [1,161 किमी॰]
★) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 4 → मुम्बई- चेन्नई [1,415 किमी॰]★) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 5 → कोलकाता- चेन्नाई [1,610 किमी॰]★) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 → कोलकाता- मुम्बई [1,945 किमी॰]★) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 → वाराणसी- कन्याकुमारी [2,369 किमी॰]★) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 → दिल्ली- जयपुर-मुम्बई [2,058 किमी॰]
 
Point

भूकंपीय तंरगों को सीस्मोग्राफ यंत्र से रेखांकित किया जाता है। गौण तरंगें द्रव्य पदार्थ में से नहीं गुजर सकतीं। भूकंप के उदभव स्थान को भूकंप का केंद्र कहा जाता है। प्राथमिक और द्वितीय तरंगें भूकंप केंद्र से धरातल तक 11 हजार किलोमीटर की दूरी तक पहुंचती हैं। केंद्रीय भाग पर पहुंचने पर द्वितीय तरंगे गायब हो जाती हैं। प्राथमिक तरंगे केंद्रीय भाग पर पहुंचने पर भी अपवर्तित रहती हैं। भूकंप के केंद्र से 11 हजार किलोमीटर के बाद लगभग 5 हजार किलोमीटर तक का क्षेत्र छाया क्षेत्र कहलाता है क्योंकि इस क्षेत्र तक कोई भी तरंग नहीं पहुंचती। भूकंप के केंद्र के ठीक ऊपर पृथ्वी की सतह पर स्थित बिंदु को भूकंप का अधिकेंद्र कहा जाता है। समुद्र में भूकंप की वजह से उठने वाली लहरों को जापान में सुनामी कहा जाता है। सुनामी की दृष्टि से प्रशांत महासागर सबसे खरतनाक महासागर है। पृथ्वी के भीतर होने वाली कंपन अथवा लहर को भूकंप कहा कहाता है।भू-गर्भ शास्त्र की जिस शाखा के द्वारा भूकंपों का अध्ययन किया जाता है उसे सीस्मोलॉजी कहा जाता है।भूकंप की तीव्रता की इकाई रिक्टर है।सन् 1935 में अमेरीकी वैज्ञानिक चार्ल्स रिक्टर ने रिक्टर स्केल का विकास किया था।भूकंप में प्रकार के कम्पन होते हैं – 1. प्राथमिक तरंग 2. द्वितीय तरंग और 3. एल तरंग8 किलोमीटर प्रति सेकेंड की औसत वेग से धरती के भीतर होने वाली कम्पन प्राथमिक तरंग कहलाती है।4 किलोमीटर प्रति सेकेंड की औसत वेग से धरती के भीतर होने वाली कम्पन द्वितीय तरंग कहलाती है। इसे अनुप्रस्थ तरंग भी कहा जाता है।मुख्य रूप से धरातल तक ही सीमित रहने वाली तरंगों को एल तरंग कहा जाता है। एल तरंगों को धरातलीय तरंग तथा लंबी तरंग भी कहा जाता है।प्राथमिक और एल तरंगें ठोस, तरल और गैस तीनों माध्यमों से होकर गुजर सकती हैं, किन्तु द्वितीय तरंगें केवल ठोस माध्य से ही गुजर सकती हैं।

Post a Comment

0 Comments