G K. Part-13

विटीकल्चर ------------------------------अंगूर की खेती का अध्ययन 
एस्ट्रोलॉजी -------------------------------मानव पर ग्रह नक्षत्र के प्रभाव का अध्ययन 
एस्ट्रोनॉमी -------------------------------खगोलीय पिण्डों का अध्ययन 
कोस्मोलॉजी----------------------------- ब्रहाण्ड का अध्ययन 
एंटोमोलोजी -----------------------------कीट पतंग का अध्ययन 
हार्टीकल्चर ------------------------------फल, फूल एवं सब्जी उत्पादन का अध्ययन 
न्यूरोलॉजी तंत्रिकाओं-------------------- नाड़ी का अध्ययन 
ऑरनीथोलॉजी--------------------------- पक्षियों का अध्ययन 
ऑस्टियोलॉजी ----------------------------हड्डियों का अध्ययन 
फ्लोरीकल्चर -----------------------------फूलों की कृषि 
पोमोलॉजी -------------------------------फलों का अध्ययन 
सेरीकल्चर------------------------------- रेशम उत्पादन का अध्ययन 
पीसीकल्चर ------------------------------मछलियों का व्यापारिक उत्पादन का अध्ययन 
मैरिकल्चर------------------------------- समुद्री जीवों का उत्पादन 
न्यूमिस्मेटिक्स ---------------------------पुराने सिक्कों का अध्य्यन 
सिस्मोलॉजी ------------------------------भूकम्प का अध्ययन 
अरबोरीकल्चर ----------------------------वृक्ष उत्पादन संबंधी विज्ञान 
एपीकल्चर -------------------------------मधुमक्खी पालन 
ओलेरीकल्चर -----------------------------सब्जियों की व्यापारिक कृषि 
सिल्वीकल्चर------------------------------ वन्य – कृषि का अध्ययन 
ओलिवोकल्चर -----------------------------जैतून की कृषि का अध्ययन 
औनीरोलॉजी ------------------------------स्वप्नों का अध्ययन 
कैलोलॉजी ---------------------------------मनुष्य के सौन्दर्य का अध्ययन 



कुछ प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग
..★) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 → दिल्ली-पाक सीमा तक [1,226 किमी॰]★) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 → दिल्ली- कोलकाता [1,490 किमी॰]★) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 → आगरा-मुम्बई0 [1,161 किमी॰]
★) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 4 → मुम्बई- चेन्नई [1,415 किमी॰]★) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 5 → कोलकाता- चेन्नाई [1,610 किमी॰]★) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 → कोलकाता- मुम्बई [1,945 किमी॰]★) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 → वाराणसी- कन्याकुमारी [2,369 किमी॰]★) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 → दिल्ली- जयपुर-मुम्बई [2,058 किमी॰]
 
Point

भूकंपीय तंरगों को सीस्मोग्राफ यंत्र से रेखांकित किया जाता है। गौण तरंगें द्रव्य पदार्थ में से नहीं गुजर सकतीं। भूकंप के उदभव स्थान को भूकंप का केंद्र कहा जाता है। प्राथमिक और द्वितीय तरंगें भूकंप केंद्र से धरातल तक 11 हजार किलोमीटर की दूरी तक पहुंचती हैं। केंद्रीय भाग पर पहुंचने पर द्वितीय तरंगे गायब हो जाती हैं। प्राथमिक तरंगे केंद्रीय भाग पर पहुंचने पर भी अपवर्तित रहती हैं। भूकंप के केंद्र से 11 हजार किलोमीटर के बाद लगभग 5 हजार किलोमीटर तक का क्षेत्र छाया क्षेत्र कहलाता है क्योंकि इस क्षेत्र तक कोई भी तरंग नहीं पहुंचती। भूकंप के केंद्र के ठीक ऊपर पृथ्वी की सतह पर स्थित बिंदु को भूकंप का अधिकेंद्र कहा जाता है। समुद्र में भूकंप की वजह से उठने वाली लहरों को जापान में सुनामी कहा जाता है। सुनामी की दृष्टि से प्रशांत महासागर सबसे खरतनाक महासागर है। पृथ्वी के भीतर होने वाली कंपन अथवा लहर को भूकंप कहा कहाता है।भू-गर्भ शास्त्र की जिस शाखा के द्वारा भूकंपों का अध्ययन किया जाता है उसे सीस्मोलॉजी कहा जाता है।भूकंप की तीव्रता की इकाई रिक्टर है।सन् 1935 में अमेरीकी वैज्ञानिक चार्ल्स रिक्टर ने रिक्टर स्केल का विकास किया था।भूकंप में प्रकार के कम्पन होते हैं – 1. प्राथमिक तरंग 2. द्वितीय तरंग और 3. एल तरंग8 किलोमीटर प्रति सेकेंड की औसत वेग से धरती के भीतर होने वाली कम्पन प्राथमिक तरंग कहलाती है।4 किलोमीटर प्रति सेकेंड की औसत वेग से धरती के भीतर होने वाली कम्पन द्वितीय तरंग कहलाती है। इसे अनुप्रस्थ तरंग भी कहा जाता है।मुख्य रूप से धरातल तक ही सीमित रहने वाली तरंगों को एल तरंग कहा जाता है। एल तरंगों को धरातलीय तरंग तथा लंबी तरंग भी कहा जाता है।प्राथमिक और एल तरंगें ठोस, तरल और गैस तीनों माध्यमों से होकर गुजर सकती हैं, किन्तु द्वितीय तरंगें केवल ठोस माध्य से ही गुजर सकती हैं।

1 बिजोलिया किसान आन्दोलन के प्रणेता कोन थे ? : साधू सीताराम दास

2 राजस्‍थान की 1070 KM लम्‍बी पाकिस्‍तान से लगीसिमा रेखा का नाम है ? : रेडक्लिफ रेखा

3 कर्क रेखा राजस्‍थान के किस जिले से छूती हुई गुजरती है ? : डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर

4 थार का मरुस्थल कहां स्थित है ? : राजस्थान में

5 बाँसवाड़ा और डूँगरपुर का प्राचीन नाम है ? वागड़

6 पश्चिमी राजस्थान अल्प तथा कम वर्षा प्राप्त करता है , क्योंकि ? : अरावली पर्वत वर्षा आधारित पवनों को नहीं रोक पाता है .

7 राजस्थान का सबसे ऊंचाई पर स्थित पठार है ? : उडि़या का पठार

8 राजस्थान से तीन ओर से घिरा हुआ मध्य प्रदेश का जिला है : नीमच

9 राजस्थान किसे मरूभूमि की कोकिला कहा जाता है ?: अल्लाह जिलाई बाई

10 राजस्‍थान राज्य की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई है ? 5920 KM

11 नवम्बर 1956 को : राजपूताना के भोगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम दिया गया

12 भरतपुर में : 1527 इ में महाराणा सांगा व् बाबर के मध्य खानवा का यूद्ध जिले में हुआ

13 भामाशाह ने : महाराणा प्रताप को अपनी संपत्ति प्रदान की

14 पन्नाधाय : मेवाड के इतिहास में किस सेविका ने राजकुमार को बचाने के लिए अपने बच्चे की कुरबानी दी ?

15 महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक हुआ : गोगुन्दा में

16 राजपूतों के किस वंश ने जयपुर पर शाशन किया ? : कच्छवाहा

17 कालीबंगा कंहा स्थित है ? : हनुमान गढ़

18 राजस्थान में बोद्ध संस्कृति के अवशेष कहाँ मिलते है ? : विराटनगर जयपुर

19 राजस्थान का अभिलेखागार कहाँ स्थित है ? : बीकानेर

20 मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना किसने की ? : माणिक्य लाल वर्मा

21 सुन्धा पर्वत स्थित है ? जालौर में

22 अलवर – भरतपुर का क्षेत्र कहलाता हैं ? : मेवात

23 राजस्थान का शिमला कहा जाता है ? माउंट आबू

Rajasthan is known as the Shimla : Mount Abu

24 जोधपुर – जयपुर राजमार्ग निम्न में से किस दरें से होकर गुजरता है ? : बर दर्रा

25 राज्य का राज्य पुष्प or फूल हैं ? : रोहिड़ा का फूल

26 गुजरात के खेड़ ब्रह्म से झुन्झुनूं के खेतड़ी तक अरावली पर्वत माला की लम्बाई कितनी है : 550 Km

27 30 मार्च , 1949 को राजस्थान स्थापना दिवस का उद्घाटन किसने किया था : सरदार पटेल

28 किस राजपूताना रियासत की आन्दोलन में “नीमूचाणा किसान आन्दोलन हत्याकाण्ड हुआ : अलवर

29 राजस्थान राज्य में इंदिरा गांधी नहर के प्रथम चरण का कार्य कब पूर्ण हुआ ? 1985

30 मेव किसान आंदोलन अलवर एवं भरतपुर रियासतों में कब हुआ ? : 1932 में

31 राजस्थान राज्य में सर्वाधिक औसत वर्षा किस जिले में होती है – झालावाड़ जिले में

32 चम्बल नदी किस पहाडि़यां से निकलती है? – जानापाओं की पहाडि़यां

33 मोतीलाल तेजावत का सम्बन्ध किस आंदोलन से था : एकी किसान आंदोलन

34 नागौर जिले का कौनसा नगर उप – काशी के नाम से प्रसिद्ध है? : डीडवाना

35 ” हरिकेलि नाटक ” की रचना किसने की ? : बीसलदेव

36 रबी व खरीफ फसलों में सर्वाधिक क्षेत्र में किस राजस्थान राज्य फसल का है : गेंहू व बाजरा

37 राजस्थान राज्य का सबसे शुष्क स्थान कोनसा है ? फलोदी

Which is the lowest place in the state of Rajasthan : Phalodi

38 राजस्थान राज्य में डूंगरपुर और बांसवाडा को पृथक करने वाली नदी कोन है? : माही नदी

39 देश की एकमात्र टंगस्टन की खान किस राज्य में or कहाँ स्थित है ? : डेगाना नागौर

40 डूंगरपुर किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है : फलोराइट

Which is famous for mineral Dungarpur : florist

41 राजस्थान राज्य में हीरे के भंडारों की खोज कहाँ हुई है ? : केसरपुरा [चित्तोडगढ]

Where is the discovery of diamond deposits in Rajasthan : kesarpura (chittorgarh)

42 जैसलमेर का (सोनू) किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ? : चूना पत्थर के लिए

43 सीसे की सबसे बड़ी खान राजस्थान राज्य में कहाँ स्थित है ? : जावर

Located in the state of Rajasthan where the biggest mine of lead : Zawar

44 काला पत्थर बहुतायत राजस्थान राज्य में कहाँ पाया जाता है ? : सिरोही

Black stone is found in abundance in Rajasthan : Sirohi

45 गार्नेट सर्वाधिक राजस्थान राज्य में कहाँ पाया जाता है ? : टोंक में

46 मननरेगा योजना की शुरुआत कब हुई ? Ans. – 2006 में

47 योजना (मध्यान्ह भोजन ) की शुरुआत कब हुई ? : 1997 -98 में

48 राजस्थान राज्य में डांग प्रादेशिक विकास बोर्ड का कार्यक्षेत्र कोन सा है ? : कोटा और भरतपुर संभाग

49 राजस्थान राज्य के किस जिले में सूर्य किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है ? : श्रीगंगानगर

Rajasthan which skew of the sun is highest in the district : Shri Ganga Nagar

50 राजस्थान राज्य में सर्व प्रथम सूर्योदय किस जिले में होता है ? धौलपुर

Post a Comment

0 Comments